Edited By meena, Updated: 11 Jan, 2025 02:35 PM
भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बेहद हैरान और रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली...
भोपाल : भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बेहद हैरान और रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक खतरों से खेलता दिखाई दिया। वह चलती ट्रेन के नीचे से निकलता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन ऐसे में किसी रेलवे कर्मचारी ने उसे रोकने की भी कोशिश नहीं की।
वायरल वीडियो के अनुसार, युवक पटरी पर बैठा हुआ है। वहां से एक ट्रेन गुजरती है तो वह बिना किसी डर से चलती ट्रेन के नीचे से निकलने लगा। यह दृश्य एक चेतावनी की तरह था, लेकिन वहां कोई भी स्टेशन पर निगरानी रखने वाला नहीं था।
ऐसे में कहा जा सकता है कि रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारी ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज करने के बजाय, तुरंत ध्यान दें और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करें, ताकि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान बचाई जा सके। यह घटना इस बात की गवाही देती है कि हमें अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर रहना चाहिए और रेलवे स्टेशन पर अधिक निगरानी की आवश्यकता है।