Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2025 01:19 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बेहद मार्मिक वाकया सामने आया है, जहां पति की मौत के चंद समय बाद ही एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है...
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बेहद मार्मिक वाकया सामने आया है, जहां पति की मौत के चंद समय बाद ही एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है। दरअसल, एक कार हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला बच गई, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया।
रातीबढ़ के रहने वाले महेंद्र मेवाड़ा की पत्नी बबली गर्भवती थी। मंगलवार देर रात उसे प्रसव पीड़ा शुरु हुई। महेंद्र बबली को लेकर कार से भोपाल के लिए रवाना हुआ। उनके साथ महेंद्र की मां, बुआ और साढ़ू भी थे। कार महेंद्र ड्राइव कर रहे थे। तभी रास्ते में लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास अंधेरे की वजह से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस दुर्घटना में सभी घायल हो गए।सभी को अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महेंद्र मेवाड़ा और उनके साढ़ू सतीश को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल बबली ने पति की मौत के करीब एक घंटे बाद बेटी को जन्म दिया। या यूं कहें कि दुनिया में आने से पहले मासूम के पिता दुनिया को अलविदा कह चुके थे। फ़िलहाल मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। दूसरी ओर बेटी के जन्म की खुशी के बीच एक साथ दो लोगों की मौत होना से गांव में मातम का माहौल है।