Edited By meena, Updated: 07 May, 2025 04:02 PM

पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान...
भोपाल (इजहार हसन) : पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। भारतीय सेना के इस साहसिक कार्य ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देश की जनता ने जो चाहा था, देश की तीनों सेनाओं- वायु सेना, थल सेना और जल सेना ने मिलकर जो जवाब दिया है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधान सेवक ने कहा था कि जिन आतंकवादियों ने भारत के नागरिकों को धर्म पूछ कर मारा है उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। आज भारत की सेना ने दुनिया को बता दिया कि हम अपने नागरिकों की, अपने देश के प्रति हमेशा तैयार और सजग हैं। भारत के नागरिकों से कोई बदतमीजी करेगा, तो उसे तुम मुंहतोड़ जवाब देंगे। तुमने धर्म पूछ कर बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था ना, हमने ऑपरेशन सिंदूर चला कर उस सिंदूर का बदला लिया है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमें हमारे नागरिकों को खोने का गम जिंदगी भर रहेगा, तुमने निर्दोष नागरिकों को उनकी पत्नी, उनकी मां, उनकी बेटी के सामने मारा और धर्म पूछ कर मारा। अब यह ऑपरेशन सिंदूर इस बात का जवाब है कि, यह सिंदूर इतना स्वाभिमानी और इतना ताकतवर है यदि यह शपथ ले ले तो दुर्गा और चंडी बनकर बोलता है। हमारी देवी ने पहले भी राक्षसों का वध करने के लिए हथियार उठाए थे और आज भारत की सेना ने आतंकवादी रूपी राक्षसों का खात्मा करने के लिए नौ ठिकाने तबाह किए हैं। आगे और भी तबाह किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के लिए भारत के प्रधानमंत्री को भारत की जनता की ओर से लख-लख बधाई और धन्यवाद। सेना को बधाई, भारत के स्वाभिमान को बधाई, सभी राजनीतिक दलों को खूब धन्यवाद। एकता के साथ लगे रहिए। आज भारत के स्वाभिमान की, भारत के झंडे की बात है। इस झंडे के नीचे सब खड़े रहेंगे, जब यह झंडा आसमान में फहराएगा तो हम इसके नीचे खड़े होकर राष्ट्रगान करेंगे। इसलिए हम सब एकता के स्वर में एक साथ खड़े होकर जो आतंकवादी ठिकानों को सेना ने नष्ट किया है उनको बधाई देते हैं और सेना से अपील करेंगे कि जो बचे हैं उनपर भी कार्रवाई करें। यह स्वाभियान की लड़ाई है, बेटी के सिंदूर की लड़ाई है और जब तक दुश्मनों का खत्मा नहीं होगा तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।