कजलिया मेले में पीपल का पेड़ गिरने से दबे लोग, 5 की मौत, 15 घायल

Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2019 09:29 AM

5 killed 15 injured after felling of peepal tree at kajalia fair

सीधी जिले के कंजवार गांव में कजलिया पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में लगे कजरिया मेले में पेड़ गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं...

सीधी: सीधी जिले के कंजवार गांव में कजलिया पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में लगे कजरिया मेले में पेड़ गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सीधी ज़िले के कंजवार गांव में कजलिया का मेला लगा हुआ था। यहां बड़ी श्रद्धा से सैकड़ों लोग मेले का आनंद ले रहे थे।  इस दौरान पीपल का एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा। जिससे उसके नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। मृतकों में तीन छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

खुशी के माहौल में पसरा सन्नाटा
परंम्परा के अनुसार, गांव के लोग तालाब के पास कजलिया मनाने गए थे। राखी के अगले दिन लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से गांव वाले आते हैं और तालाब में गेहूं की बालियां यानि कजलियां सिराते हैं। मेले में हंसी-खुशी का माहौल था उसी दौरान पेड़ भरभरा कर उन पर गिर पड़ा। हादसा की खबर से चारों ओर चीख़-पुकार और भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। पेड़ के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन इस बीच 5 की मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रभारी कलेक्टर डी.पी बर्मन सहित अधिकारी और डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया। 



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!