एक ही रात में एक मर्डर और दो लोगों पर जानलेवा हमला, सकते में पुलिस

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 04 Apr, 2019 10:29 AM

a murder and a murderous attack on two people in the same night

जिले के कोठी चौराहे पर बुधवार रात एटीएम से पैसे निकाल कर बाहर निकले व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। खास बात यहा रही कि पास ही पुलिस बैरिकेड्स लगाकर शराबी वाहन चालकों का चालान बना रही थी लेकिन उन्हें हत्याकांड की भनक तक न लगी। बदमाश ने लूट के...

इंदौर: जिले के कोठी चौराहे पर बुधवार रात एटीएम से पैसे निकाल कर बाहर निकले व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। खास बात यहा रही कि पास ही पुलिस बैरिकेड्स लगाकर शराबी वाहन चालकों का चालान बना रही थी लेकिन उन्हें हत्याकांड की भनक तक न लगी। बदमाश ने लूट के लिए सीरियल चाकूबाजी करते हुए पहले एटीएम से निकले बीमा कंपनी के अधिकारी पर हमला कर जान ले ली, फिर फोन पर बात कर रहे कटलरी व्यवसायी को चाकू मार दिया। इसके बाद नवनीत गार्डन के पास एक अन्य को चाकू मारकर भाग निकला।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से सौ मीटर दूर शराब की दुकान है, जो देर रात तक खुली रहती है। वहां पास ही एक बदमाश एटीएम से पैसे निकाल रहे यतिन के पास भागता हुआ पहुंचा। उनसे झूमाझटकी की और चाकू के छह वार किए। इससे यतिन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने कुछ दूर सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे कटलरी व्यवसायी राजेश से रुपए मांगे। मना करने पर पैर पर चाकू मार दिया। राजेश के मुताबिक आरोपित को उन्होंने ऑटो से जाते देखा था। बदमाश अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पहुंचा। यहां गर्ल्स हॉस्टल के पास पुष्कर को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों वारदात में दिख रहा बदमाश एक ही है। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि क्या तीनों वारदातों के पीछे एक ही अपराधी का हाथ है या किसी अन्य ने घटना को अंजाम दिया है।

PunjabKesari


वहीं मृतक यतिन के साले नीलेश ने बताया कि जीजा छावनी स्थित एलआईसी कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी थे। बुधवार शाम करीब छह बजे उन्होंने बहन को फोन लगाया था। बहन दिन में द्रविड़ नगर स्थित मायके आई थी। उसका मोबाइल छूट गया था। इस वजह से फोन मैंने उठाया था। जीजा ने बताया था कि वे ऑफिस से घर आ रहे हैं। रास्ते में वेतन निकालेंगे। एक घंटे बाद पुलिस ने फोन पर बताया कि जीजा को अस्पताल लेकर गए हैं।

PunjabKesari

एक ही रात में एक हत्या और 2 लोगों पर जानलेवा हमले से पुलिस सकते में आ गई। जिसके लिए तीन थानों का पुलिस बल फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश में जुटा। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय यतिन पिता माधवराव पीसे निवासी सूर्यदेव नगर है। घायलों में 40 वर्षीय राजेश पिता मुरारीलाल छजलानी निवासी द्वारकापुरी और तीसरा घायल पुष्कर नामक युवक है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!