सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर जुबानी हमला, पूछे ये 10 सवाल

Edited By Prashar, Updated: 17 Sep, 2018 12:34 PM

cm shivraj ask qus to rahul gandhi

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दस सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राहुल जी, आप हमेशा कांग्रेस की बातें करते हैं। आपको प्रदेश की जनता को बताना पड़ेगा कि आपकी सरकारों ने अपने शासनकाल के दौरान मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य...

भोपाल : राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दस सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राहुल जी, आप हमेशा कांग्रेस की बातें करते हैं। आपको प्रदेश की जनता को बताना पड़ेगा कि आपकी सरकारों ने अपने शासनकाल के दौरान मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य क्यों बना डाला ? यह सवाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नरसिंहगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से किए। 

सीएम शिवराज ने पूछे ये सवाल

  • आपकी सरकारों ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद क्यों कर दिया था ?
  • कांग्रेस के शासन में क्यों गायब हो गई थी सड़कें ?
  • शासनकाल के दौरान मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य क्यों बना डाला ?
  • लोगों को बिजली क्यों नहीं मिलती थी, पूरे प्रदेश में अंधेरा क्यों था ?
  • आपकी सरकारों के समय लोगों को पीने और सिंचाई के लिेए पानी क्यों नहीं मिलता था ?
  • कांग्रेस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था चौपट कर एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद क्यों की ?
  • आपकी सरकारों ने 50 साल प्रदेश में राज्य किया, असहाय लोगों के लिए क्या किया ?
  • आप की सरकारों में जितने भी मुख्यमंत्री रहे उन्होंने गरीब परिवार की बेटियों के लिए क्या किया ?
  • कांग्रेस सरकार किसानों को कितने प्रतिशत पर ब्याज पर किसानों को कर्ज देती थी ?
  • आपकी सरकारों के शासन काल में प्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसा था ?
  • आपकी सरकारों के समय में प्रदेश से बिजली, पानी और सड़क क्यों गायब हो गये थे 


PunjabKesari

सीएम ने राहुल गांधी पर बोला हमला
नरसिंहगढ की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सीएम ने सभा में उपस्थित जनसमुदाय को भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में अंतर बताते हुए कहा कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। कांग्रेस की सरकार आई सड़कें गायब हो गईं, हमनें सड़कों का जाल बिछाया। कांग्रेस आई प्रदेश में अंधेरा हो गया और हमने 24 घंटे बिजली देने का काम किया। कांग्रेस आई, पानी की कमी हो गई। हमने मोहनपुरा और कुण्डलिया बांध बनाया। पार्वती परियोजना बनाई जिससे 1 लाख 20 हजार एकड़ जमीन में सिंचाई होगी। इस परियोजना से 132 गांव लाभान्वित होंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं, मैं उनसे पूछता हूं कि तुम्हारी सरकारों के समय में प्रदेश से बिजली, पानी और सड़क क्यों गायब हो गये थे?

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासन में शिक्षा व्यवस्था चौपट कर एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद करने का सबसे बड़ा अपराध किया। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आप लोग जवाब दें कि कांग्रेस ने प्रदेश में 50 साल राज किया,  क्या कभी असहाय लोगों के लिए कुछ किया? उत्तर में उपस्थित जनता ने अस्वीकृति देते हुए कांग्रेस को नकार दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!