कांग्रेस की बैठक, मतगणना के लिए ली खास ट्रेनिंग

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 06 Dec, 2018 03:57 PM

congress meeting special training for counting votes

प्रदेश में कांग्रेस सत्ता वासपी के लिए पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दावा कर चुके हैं कि उन्हें इस बार 150 सीटें मिल रही हैं। कर्ज़ माफी की घोषणा करने के बाद से कांग्रेस को...

भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस सत्ता वासपी के लिए पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दावा कर चुके हैं कि उन्हें इस बार 150 सीटें मिल रही हैं। कर्ज़ माफी की घोषणा करने के बाद से कांग्रेस को प्रदेश के किसानों से बड़ी उम्मीदें हैं। नतीजों से पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष ने राजधानी भोपाल में मानव भवन में सभी 229 प्रत्याशियों की बैठक ली।

PunjabKesari

इस बैठक में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कांग्रेस नतीजों से पहले लगातार ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाती रही है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर लगी लाइट बंद होने से छेड़ छाड़ की पनपी आशंका को लेकर कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर रही है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सभी प्रत्याशियों से रूबरू हुए। बैठक में प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए मतगणना की बारीकियों और सावधानियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। उन्हें मतगणना के दौरान सतर्क रहने की सलाह ही गई। साथ ही कांग्रेस द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को दिए गए ज्ञापन के विशिष्ट और खास बिंदुओं के बारे में भी अवगत कराया गया। डाक मतपत्रों की गड़बड़ियां भी सामने आई हैं, इसलिए ईवीएम के मतों की गणना के पूर्व डाक मतपत्र की गिनती पहले कराई जाएगी। इस दौरान सावधानियां बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रत्याशियों के दिए गए। उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, उन्हें और उनके काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना के आखिरी पल तक मौजूद रहना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निदेश पर यह ट्रेनिंग आयोजित की गई। जिसमें राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, लीगल सेल के समन्वयक शशांक शेखर, निर्वाचन आयोग कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया और अजय गुप्ता ने सभी को काउंटिंग के टिप्स दिए। ट्रेनिंग में मतगणना के अभिकर्ता बनने से लेकर विजयी उम्मीवार को प्रमाण पत्र देने तक की जानकारी दी गई।

PunjabKesari

ट्रेनिंग के दौरान मौजूद कई विधायकों ने अपने आकाओं का समर्थन किया उन्होंने उनको मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया कुछ ने तो अपनी सीट तक छोड़ने की पेशकश कर डाली हालांकि इस दौरान बड़े नेता खुलकर बोलने से बचते रहे वहीं इस दौरान ट्रेनिंग के स्थल के बाहर लगा पोस्टर काफी चर्चा का विषय रहा इसे कांग्रेस का अति उत्साह और अति आत्मविश्वास बताया जा रहा है पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने ट्रेनिंग में आए सभी विधायक प्रत्याशियों को विधायक और मंत्री बता डाला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!