इंदौर पुलिस की बड़ी सफलता, 1 करोड़ 21 लाख के माल के साथ बाग टांडा की गैंग गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 05 Jun, 2024 06:22 PM

indore  bagh tanda gang arrested with goods worth 1 crore 21 lakh

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने धार जिले के बाग टांडा के शातिर चोर गिरोह को पकड़कर उनसे 1 करोड़ 21 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है...

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने धार जिले के बाग टांडा के शातिर चोर गिरोह को पकड़कर उनसे 1 करोड़ 21 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनके निशाने पर ऐसे लोग रहते थे, जो अपना मकान बेचने या किराए पर देने की योजना बना रहे होते थे। गिरोह के सदस्य मकान देखने के बहाने उनके घर में घुसते और रेकी कर लेते इसके बाद जब भी मकान सुना मिलता चोरी की वारदात को अंजाम दे डालते। यह चोर गिरोह इंदौर के 5 अलग अलग थाना क्षेत्र एरोड्रम, राऊ, गांधीनगर, आजाद नगर और सदर बाजार के इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

PunjabKesari

इस गिरोह के 2 सदस्यों वेलसिंह भील और करम सिंह को तेजाजी नगर पुलिस ने कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था। इन दोनों को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर इन्होंने टांडा के कुछ लोगों को चोरी का माल बेचना कबूल किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी ठाकुर अलावा, अशोक मांझी और विकास माहेश्वरी को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने 1.5 किलो सोने के जेवरात, 5 किलो चांदी के जेवरात, 3 लाख रुपए नगद बरामद किया है। बरामद किए गए माल की कीमत 1.21 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!