RPF की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से पकड़ा 1 किलो से अधिक का सोना

Edited By meena, Updated: 29 May, 2024 06:44 PM

big action by rpf more than 1 kg gold seized from railway station

आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर से 80 लाख रुपए कीमती एक किलो से अधिक वजन का सोने की जेवरात के साथ युवक को पकड़ा है...

रतलाम (समीर खान) : आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर से 80 लाख रुपए कीमती एक किलो से अधिक वजन का सोने की जेवरात के साथ युवक को पकड़ा है। युवक स्टेशन के पुराने माल गोदाम एरिया से काले रंग के पिट्ठू बेग में जेवरात लेकर जा रहा था। शंका होने पर जांच करने पर सोने के आभूषणों की जानकारी मिली।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 29 मई 2024 की रात की 12.30 बजे का रतलाम माल गोदाम एरिया से एक युवक पिट्ठू बैग टांगे गुजर रहा था। ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर इसे रोककर बेग की जांच की गई। बाद में इसे आरपीएफ पोस्ट लेकर गए। जांच की तो बैग में 1124.43 ग्राम वजनी जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास  खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया।

PunjabKesari

आरपीएफ के अनुसार, सोने की ज्वेलरी के संबंध में संबंधित के पास से कोई बिल व रसीद ही मिली। पूछताछ पर उसने रतलाम शहर चांदनी चौक स्थित KD ज्वेलर्स का डिलेवरी चालाना बताया। जिसमें सभी आभूषण प्रति नग व वजन के साथ चालान में इंट्री मिली। लेकिन कीमत एवं GST के संबंध में कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति डिलिवरी बॉय है। रतलाम से जबलपुर के अलग-अलग ज्वेलर्स के यहां डिलिवरी करने जा रहा था।

आरपीएफ DIVISIONAL SECURITY COMMISSIONER ने बताया कि फिलहाल युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है लेकिन इस संबधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी को सूचित कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई दोनों विभाग करेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!