इंदौर में परीक्षा भवन से पकड़ाए दो मुन्नाभाई, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Edited By meena, Updated: 25 May, 2024 07:02 PM

two munna brothers caught during examination police registers fir

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा के दौरान दूसरे स्कूल के नाबालिग छात्र छात्रा को बैठकर परीक्षा...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा के दौरान दूसरे स्कूल के नाबालिग छात्र छात्रा को बैठकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। पूरी घटना इंदौर शहर के बड़ा गणपति स्थित शासकीय शारदा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की है। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

PunjabKesari

आपको बता दे माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं 12वीं में फेल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए रुक जाना नहीं योजना पास होने के लिए सरकार लेकर आई है, जिसकी परीक्षाएं चल रही है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित शासकीय शारदा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10वीं विज्ञान का पेपर चल रहा था। इसी दौरान छात्र पर शक होने पर पर्यवेक्षक ने छात्र को साइन और फोटो मिलाने के बहाने बुलाया था जिसके बाद यहां पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया था। स्कूल प्राचार्य ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस को सूचना देकर पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी।

वही पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने बताया कि शासकीय शारदा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्य सीमा जैन ने बताया था कि जो परीक्षार्थी फेल हो जाते हैं, उनके लिए शासन की योजना है। ओपन एग्जामिनेशन या रुक जाना नहीं योजनाएं चलाई जा रही है, रुक जाना नहीं योजना के राहत 549 छात्र छात्राएं की परीक्षा हो रही थी। इसी दौरान एक इंग्लिश और विज्ञान के दो छात्र के रोल नंबर और फोटो चेक करने पर ओरिजनल छात्र नहीं पाए गए थे। स्कूल प्राचार्य की शिकायत पर दोनों छात्र और एक टीचर सहित बच्चों को लाने वाले पति पत्नी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पांचों को आरोपी बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!