Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jun, 2024 05:37 PM

मध्य प्रदेश की पांढुर्णा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पांढुर्णा। (पंकज मदान ): मध्य प्रदेश की पांढुर्णा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल वाहनों की चैकिंग के दौरान पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा है। आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करते थे, और मास्टर चाबी का भी उपयोग करते थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्णा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक अंर्तराज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह हाथ लगा है। जो अपने शौक के खातिर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और 10 हजार से 12 हज़ार की मामूली रकम पर बेच देते थे।
तीन राज्यों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
यह मोटरसाइकिल चोर गिरोह मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के अन्य गिरोह के साथ मिला हुआ है। जो की अलग-अलग शहर में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, यह पांढुर्णा ज़िला बनने के बाद पांढुर्णा पुलिस की एक बहुत बड़ी सफलता है, सभी आरोपियों से पुछताछ जारी है।
संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ने के बाद हुआ मामले का खुलासा
मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि इस चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब सौसर में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसको पकड़ कर जब जांच पड़ताल की तो एक-एक कर बाइक चोरी का सुराग लगता गया और पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 बाइक जब्त कर ली हैं।