अमरवाड़ा चुनाव में कमलनाथ की एंट्री, आंचलकुंड में टेका माथा, मंच से कहा - इस धोखे का बदला लेना है...

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jul, 2024 09:34 AM

kamal nath s entry in amarwada elections

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे।

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चिफ़ जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। पूर्व सीएम कमलनाथ और जीतू पटवारी ने सर्वप्रथम आंचलकुण्ड दरबार पहुंचकर माथा टेका और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत उन्होंने हर्रई में आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि 45 वर्ष पूर्व जब वे पहली बार रात करीब 11 बजे आंचलकुण्ड पहुंचे थे तब पगडंडी रास्ता हुआ करता था। पेयजल और बिजली भी नहीं थी। तब मैंने दादाजी से कहा था अगली बार जब आऊंगा तब यहां सड़क होगी, पर्याप्त पेयजल के इंतजाम के साथ ही विद्युतीकरण भी होगा।

 मैंने कुछ ही समय में सड़क, बिजली व पानी से लेकर वो सबकुछ किया जिसकी जनता को आवश्यकता थी। एक समय वो भी था जब लोग छिन्दवाड़ा आते थे तो उन्हें पता नहीं चलता था हर्रई कहां है और कैसे पहुंचा जाये, लेकिन अब वो दौर बीत चुका है, किन्तु अभी भी बहुत कुछ करना शेष है वे हम मिलकर पूरा करेंगे। छिन्दवाड़ा का नाम और पहचान बनाने में मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैं अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करुंगा।

PunjabKesariभाजपा प्रत्याशी को लिया आड़े हाथों

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस उप चुनाव की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन यह चुनाव जनता को धोखा देने वाले की वजह से हो रहा है। धोखा कमलनाथ या फिर कांग्रेस के साथ नहीं हुआ है, अमरवाड़ा की जनता, अमरवाड़ा के परिवारजनों के साथ धोखा है। मुझे यहां के प्रत्येक नागरिक पर पूर्ण विश्वास है कि वे इस धोखे का बदला अवश्य लेंगे और धोखा देने वाले को सबक सिखायेंगे। कमलनाथ ने आगे कहा कि धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) जीतकर विधानसभा जायेंगे वहां वे अकेले नहीं बल्कि उनके साथ मैं भी रहूंगा। धीरनशा जी पूरी दिलचस्पी के साथ अमरवाड़ा के विकास के लिये काम करेंगे।

PunjabKesariजीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान

पीसीसी चिफ़ जीतू पटवारी ने आमसभा में एक बार फिर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह जो कि इस उपचुनाव में भाजपा से प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गद्दारी करने वालो को जनता माफ नही करेगी। वहीं कमलेश शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दिन भर शराब के नशे में रहते हुए शराबी कहकर संबोधित कर दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। आगे उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा की जनता यह तीसरा चुनाव देख रही। जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद कांग्रेस व कमलनाथ ने राजा कमेलश शाह जी को तीन बार टिकट दिया। इसलिये की राज परिवार से है जनता की सेवा करेंगे, किन्तु इन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर्रई नगर परिषद से जनता की सेवा नहीं स्वयं के लिये घोटाला किया। लोकायुक्त की जांच में घोटाला सिद्ध हुआ और अपराध दर्ज होने के उपरांत जेल जाने की नौबत आई तो भाजपा में चले गये और भाजपा में जाने के बाद इनका घोटाले का पाप धुल गया, लेकिन जनता माफ नहीं करेगी, क्योंकि राजा ने उन्हें धोखा दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) है जिनकी चार पीढ़ी निस्वार्थ व निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!