Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jul, 2024 12:43 PM

जबलपुर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में महिला और उसकी 3 साल की बेटी और भाई के दोस्त की मौत हो गई, घटना चुहिया गांव के पास की है। पिकअप वाहन में मिर्च भरी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है। मौके से पिकअप वाहन का ड्राइवर भाग गया।

आपको बता दें की महिला अपनी बेटी का जबलपुर से इलाज कराकर बोरीपार गांव अपने भाई के दोस्त के साथ लौट रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है, नीतू रजक नाम की महिला अपने भाई के दोस्त शहाबुद्दीन के साथ अपनी बच्ची कृतिका को अस्पताल में दिखाकर गांव लौट रही थी।