कमलनाथ के मंत्री को दरियादिली दिखानी पड़ी भारी, BJP ने उठाया यह मुद्दा

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 15 May, 2019 08:30 AM

kamal nath s minister had to show generosity the sword of the code of conduct

लोकसभा चुनाव के आखिरी पड़ाव के प्रचार में निकले शहरी व विकास मंत्री और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा है। पार्टी उम्मीदवार प्रहलाद टिपानिया के लिए प्रचार दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद कुछ...

भोपाल: लोकसभा चुनाव के आखिरी पड़ाव के प्रचार में निकले शहरी व विकास मंत्री और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह पर चुनाव आचार संहिता उल्लघन करने का आरोप लगा है। पार्टी उम्मीदवार प्रहलाद टिपानिया के लिए प्रचार दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद कुछ अतिथि शिक्षकों को खुश करने के लिए उन्होंने यह उल्लंघन किया।

PunjabKesari

दरअसल, मंगलवार को मंत्री जय वर्धघन आगर मालवा में कांग्रेस प्रत्यीश प्रहलाद टिपानिया के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान अतिथि शिक्षक भी वहां पहुंच गए और उनके अपने वेतन में हो रही देरी के लिए गुहार लगाने लगे। मंत्री ने भी दरयादिली दिखाते हुए चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी अफसर को फोन कर इस संबंध में जानकारी भी ली और वेतन संबंधित निर्देश दिए। जिसके बाद यह मामला गरमा गया। 

PunjabKesari

अधिकारी से बात करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद बीजेपी ने उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। यही नहीं पार्टी नेताओं का कहना है कि वह आयोग में भी उनकी शिकायत करेंगे। 
बता दें कि, जिले में अतिथि शिक्षकों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है। जिसे लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण उनकी मांग भी नहीं सुनी जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!