MP Election: BJP का बड़ा फैसला, बागी विधायक और उपाध्यक्ष को किया निष्कासित

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Nov, 2018 01:36 PM

mp election bjp s big decision rebel legislator and deputy speaker expelled

भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद से ही पार्टी से बगावत करने वाले भिंड के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इनके साथ ही जिले के अध्यक्ष और पूर्व में पार्टी के प्रत्या...

भिंड: भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद से ही पार्टी से बगावत करने वाले भिंड के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इनके साथ ही जिले के अध्यक्ष और पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे अमरीश शर्मा को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि, पार्टी अब उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो अधिकृत प्रत्याशियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, भिंड में पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा की जगह पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही कुशवाहा पार्टी का विरोध कर रहे हैं, और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया।

PunjabKesari 

इसके अलावा लहार विधानसभा सीट से बीजेपी के उपाध्यक्ष रह चुके अमरीश शर्मा भी पार्टी से बगावत करते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। अब वे बीजेपी के रसाल सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इसी कारण से बीजेपी ने दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!