विधानसभा सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्ष का हमला, सरकार को बर्खास्त करने की मांग

Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2019 12:58 PM

opposition attack on law and order in vidhan sabha house

विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजधानी में तीन साल के मासूम के अपहरण के बाद हत्या के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को बर्खास्त करने की...

भोपाल: विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजधानी में तीन साल के मासूम के अपहरण के बाद हत्या के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक आ गए। इसके बाद स्पीकर एनपी प्रजापति ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी। सदन जैसे ही फिर शुरू हुआ विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।

PunjabKesari

प्रश्नकाल में हंगामा
प्रश्नकाल शुरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बिगड़ी कानून व्यवस्था का मामला उठाया। भार्गव ने कहा कि बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, मासूमों का अपहरण हो रहा है। कैसे चुप बैठ जाएं। शिवराज ने कहा कि खराब कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस नहीं सरकार दोषी है, क्योंकि पैसे लेकर पोस्टिंग हो रही है। विधायक नरोत्तम मिश्रा, यशपाल सिसौदिया ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

PunjabKesari

सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री डॉ गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों का मुंह बंद था, वे आज चिल्ला रहे हैं। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अपने दिन याद करो। विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर स्थगन प्रस्ताव की मांग पर अड़ा रहा। स्पीकर ने कहा कि बजट के दौरान स्थगन प्रस्ताव आमतौर पर नहीं लिया जाता, लेकिन इस पर वे स्वयं फैसला लेंगे। हंगामे के बीच स्पीकर एनपी प्रजापति ने शांति रहने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। 

PunjabKesari

विपक्ष का पहला हमला
कमलनाथ सरकार के खिलाफ विपक्ष का विधानसभा में पहला बड़ा हमला है। राजधानी में मासूम वरूण की हत्या को लेकर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की है। सदन के बाहर भाजपा राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले धरना स्थल पर जाने वाले थे, लेकिन वे पहले विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था का मामला उठाया। विपक्ष आज हमले की स्थिति में रहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!