पैसों का लालच देकर लोगों को चूना लगाने वाले 'बंटी-बबली' चढ़े STF के हत्थे

Edited By Vikas kumar, Updated: 26 Oct, 2019 12:57 PM

police arrested for misappropriating money from people

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली तो आपने जरूर देखी होगी। फिल्म में दोनों घर से भागने के बाद पैसे कमाने  लिये लोगों को ठगते हैं। जिसमें ताज महल को कि ...

इंदौर (अभिषेक मेहरा): अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली तो आपने जरूर देखी होगी। फिल्म में दोनों घर से भागने के बाद पैसे कमाने  लिये लोगों को ठगते हैं। जिसमें ताज महल को किराए पर चढ़ाना भी शामिल है। ऐसा ही कुछ इंदौर में भी देखने को मिला है। जहां इंदौर STF की टीम ने दो ऐसे युवक-युवती को गिरफ्तार किया है, जो लोगों का पैसा रजिस्टर्ड कंपनी के नाम का हवाला देकर ठगते थे। इन आरोपियों ने अब तक पिछले वर्ष एक बैंक खाता खुलवाकर लोगो से करोड़ों रूपये खातों में डलवाकर धोखाधड़ी कर चुके हैं। जिसकी शिकायत मिलने के बाद इंदौर STF की टीम ने होशंगाबाद की श्री राम कालोनी के गायत्री परिसर के एक मकान पर दबिश मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, पेनड्राइव, बैंक पास, बुक डेबिट कार्ड, वोटर कार्ड, सिम कार्ड व मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश STF कर रही है।


PunjabKesari, न

अपने भविष्य को उज्वल कर आगे बढ़ने के लिए हर बच्चे के माता-पिता बड़े स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ाते हैं। लेकिन कौन MBA जैसी पढ़ाई पूरी कर अपराध की दुनिया मे चला जाए, ये आप और हम भी नहीं सोच सकते। ये जो इंदौर के बंटी और बबली पुलिस गिरफ्त में हैं। इन्होंने भी MBA किया है, और MBA की पढ़ाई कर अब ये ठगी कर रहे हैं। दोनों आरोपी एडवाइजरी कंपनी में नौकरी कर लोगों का पैसा दुगना कर अपने खातों में हर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ट्रांसफर करवाके धोखाधड़ी कर रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद STF ने एक SIT टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की, जिसके बाद लोकेशन के आधार पर SIT की टीम ने आरोपी अंकित पाटीदार और कामिनी सोनी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। फिर हेराफेरी की तरह बंटी और बबली ने लोगों को एक का डबल कहकर चूना लगाया। हालांकि अब ये सलाखों के पीछे हैं। मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!