भारी बारिश से मप्र के कुछ हिस्सों में बाढ़, होशंगाबाद में एनडीआरएफ, सेना तैनात

Edited By PTI News Agency, Updated: 29 Aug, 2020 07:14 PM

pti madhya pradesh story

भोपाल, 29 अगस्त (भाषा) पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए शनिवार को सेना और एनडीआरएफ को उतारा गया।

भोपाल, 29 अगस्त (भाषा) पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए शनिवार को सेना और एनडीआरएफ को उतारा गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीहोर और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे इन क्षेत्रों में जलस्त्रोत उफान पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद तथा सीहोर जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि होशंगाबाद में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 208 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसी अवधि में होशंगाबाद जिले में प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में क्रमश: 228 मिमी और 142 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

विशेषकर होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ के कारण कई लोग अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं।
होशंगाबाद के संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये सेना से मदद मांगी है और उनकी जल्दी पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दो दल पहले ही होशंगाबाद जिला प्रशासन की सहायता के लिये पहुंच गये हैं और राहत कार्य शुरु कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के प्राथमिक स्तर 964 मीटर को पार कर 978 मीटर से अधिक हो गया है। होशंगाबाद शहर में कई इलाकों में छह से आठ फुट तक पानी भर गया है। आसपास के ग्रामीण इलाके भी समान स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसी कारण मदद के लिये सेना को बुलाना पड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में कई बांधों के दरवाजे पानी निकालने के लिये खोल दिये गये हैं।

इसबीच, पीटीआई-भाषा के बड़वाह संवाददाता से प्राप्त सूचना के अनुसार, इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर बड़वाह के पास नर्मदा नदी मोरटक्का पुल खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां सड़क यातायात शनिवार दोपहर से बंद कर दिया है। बड़वाह के पास ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध से नर्मदा नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

आईएमडी ने रविवार सुबह तक 24 घंटों के लिये प्रदेश में छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जिलों के अलग अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर सहित प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा गुना, शिवपुरी सहित चार जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!