भोपाल: सोमवार को धूप निकलने से बेशक ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ठंड का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी के बाद कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

सोमवार जबलपुर और चंबल संभागों के जिलों में तथा होशंगाबाद, राजगढ़, गुना एवं दतिया जिलों में शीतल दिन रहा। रीवा, उमरिया, जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, बैतूल, धार, खंडवा, रतलाम एवं दतिया जिलों में शीतलहर चली। न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में काफी बढ़े हुए रहे तथा शेष संभागों में सामान्य, जबलपुर एवं भोपाल संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री खजुराहो का रहा।

पिछले कुछ दिनों से हवा का रुख बदल गया है। जिस वजह से लोगों को शीतलहर का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश में बारिश हो सकती है, जबकि यदि ओलावृष्टि होती है तो किसानों के लिए चिंता का विषय भी बन सकता है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!MP में चोरों के हौंसले बुलंद, एक ही दिन में 4 घरों से ले उड़े नगदी व लाखों के गहनें
NEXT STORY