राकेश सिंह ने पढ़ाया पार्टी नेताओं को अनुशासन का पाठ, गौर को भी दी नसीहत

Edited By Vikas kumar, Updated: 09 Dec, 2018 06:58 PM

rakesh singh taught the lessons of discipline to party leaders

जबलपुर से सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने शनिवार को पार्टी नेताओं को अनुशासन के दायरे में रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि, पार्टी के किसी भी नेता की अनुशा...

भोपाल: जबलपुर से सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने शनिवार को पार्टी नेताओं को अनुशासन के दायरे में रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि, पार्टी के किसी भी नेता की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राकेश सिंह ने बाबूलाल गौर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि, वह भी इस दायरे में आते हैं। दरअसल बाबूलाल गौर काफी लंबे समय से पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसीलिए प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने गौर समेत सभी पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की बात कही।

PunjabKesari,Madhya Pradesh, Bhopal news, BJP, Rakesh Singh, Patry Leaders, Dicipline, Babulal Gaur, भोपाल न्यूज,बीजेपी,राकेश सिंह,बाबूलाल गौर 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर कई दिनों से लगातार पार्टी को निशाने पर लिए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने अपने आवास में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, मुझे टिकट नहीं देकर भाजपा ने पक्षपात किया है। अगर मेरी बहू कृष्णा गौर को टिकट नहीं दिया होता तो फिर हम भी देख लेते। एग्जिट पोल पर भी गौर ने बयान देते हुए कहा कि, यह न तो भगवान है और न ही खुदा। प्रदेश में बीजेपी 120 सीटें लाकर फिर सरकार बनाएगी। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal news, BJP, Rakesh Singh, Patry Leaders, Dicipline, Babulal Gaur, भोपाल न्यूज,बीजेपी,राकेश सिंह,बाबूलाल गौर 

बता दें कि, पार्टी ने उम्र का हवाला देकर इस बार गौर का टिकट काट दिया। इसे लेकर गौर ने काफी नाराजगी जाहिर की थी जिसके चलते पार्टी ने इनकी बहू कृष्णा को टिकट दिया। कुछ दिनों पहले ही बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के आरिफ अकील को मंत्री बनने की बधाई दी थी। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इसके अलावा गौर ने कहा था कि, अगर पार्टी हारती है तो इसका जिम्मेदार मुखिया ही होगा। बाबूलाल गौर की इस बयानबाजी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नेताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दे डाली। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!