उधार पैसे नहीं दिए तो दोस्त ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, डेढ़ महीने से लापता था व्यापारी ,पुलिस ने किया खुलासा..

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 May, 2024 01:47 PM

revelation in the murder case of businessman in satna

सतना जिले में डेढ़ महीने से लापता कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी की हत्या हुई थी..

सतना (अनमोल मिश्रा ): मध्य प्रदेश के सतना जिले में डेढ़ महीने से लापता कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी की हत्या हुई थी, दोस्त ने ही पैस नहीं देने पर पत्थर से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था ,हत्या कर शव को खंडहर नुमा मकान में छुपाकर रफूचकर हो गया था, सतना पुलिस ने आरोपी को शिमला से पकड़ लिया है। आरोपी किराए का मकान लेकर शिमला में रह रहा था। 

PunjabKesariकपड़ा व्यापारी अचानक हो गए थे गायब ...

कर्ज से परेशान दोस्त ने दूसरे व्यापारी दोस्त की हत्या कर दी। मामला दस अप्रैल झूलेलाल जयंती के दिन का है। कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी अचानक लापता हो गए थे, परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस मामले की जांच कर रही थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। इधर सतना का व्यापारी वर्ग आक्रोशित था। धरना प्रदर्शन होते रहे। दवाब में आई पुलिस ने सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की थी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली ,मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। मृतक की आखिरी लोकेशन बगहा मिली और आखिरी कॉल संदीप गौतम से होना पाया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप को शिमला से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर शव बगहा के पास बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया है। साथ ही मृतक की मोटरसाइकल पन्ना जिले के सामुदायिक क्रेंद्र से लावारिस हालत में बरामद की गई। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। 

PunjabKesariउधार पैसे नहीं देने पर हुआ था विवाद

आरोपी की माने तो वो कर्ज से परेशान था, आरोपी ने लालवानी से उधार का ढाई लाख रुपए मांगे लेकिन लालवानी ने उधारी का पैसा देने से साफ मना किया था। गुस्से में आकर संदीप ने हत्या कर दी और शव को खंडहर में फेंककर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। साथ ही बगल के एक ढाबे से हरा कपड़ा लाया और शव को छुपाने की कोशिश की थी, इस मामले में पुलिस ने पिछले डेढ़ माह में करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला ,सतना पुलिस की अलग - अलग  टीम पांच राज्यों ने प्रकाश की तलाश करती रहीं ,आखिरकार मुखबिर की सूचना पर संदीप पर संदेह हुआ और फिर मामले का खुलासा हुआ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!