Edited By meena, Updated: 26 Jun, 2024 05:16 PM

जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है...
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जब छात्रा बैंक आयी हुई थी, उसी दौरान बैंक के बाहर युवक ने उसे चाकू से गोद दिया गया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चाकू मारकर हत्या करने की वारदात दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के एसबीआई बैंक के सामने बाइक सवार अज्ञात युवक ने वारदात को अंजाम दिया, और काफी देर तक वहीं खड़ा रहा और फिर चाकू मार कर मौके से फरार हो गया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।