6 लाख 90 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ छह आरोपी गिरफ्तार

Edited By Vikas kumar, Updated: 31 Oct, 2018 04:45 PM

six accused arrested with fake notes of rs 6 lakh 90 thousand

जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक से तीन लाख के नकली नोट बरामद हुए, सा...

छिंदवाड़ा: जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक से तीन लाख के नकली नोट बरामद हुए, साथ ही पूछताछ करने पर नकली नोट बनाने की मशीन, सामान एवं कुल 6 लाख 90 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

PunjabKesari

कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापने के जुर्म में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी समरजीत सिंह के अनुसार मंगलवार को चंदनगांव बस स्टैंड के पास गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी, इसी बीच दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस चैकिंग देखते ही वहां से भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड लिया और बाइक की डिक्की से पांच सौ रुपए के 600 नोट बरामद किए, आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह से 6 लाख 90 हजार के नकली नोट बरामद किए। दोनो आरोपी (सीताराम चौहान, विनोद तुमडाम) छिंदवाड़ा के ही रहने वाले हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई करते हुए पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम करते हैं, जिसका उपयोग वे बाजार में भी कर चुके हैं, पुलिस ने पूछताछ करके संतोष चौहान, श्यामलाल, सरवन व राजेन्द्र प्रसाद नामक अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली टीआइ समरजीत सिंह, उपनिरीक्षक प्रीति मिश्रा, अजय अहिरवार, कविता पटेल व जीतेन्द्र धाकड़ शामिल रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!