MP में शिवराज की सत्ता से विदाई का ये बहुत बड़ा कारण

Edited By suman, Updated: 13 Dec, 2018 09:55 AM

this great reason for farewell to shivraj s rule in mp

मध्य प्रदेश में 15 साल के शासन के बाद बीजेपी की सत्ता से विदाई भले ही हो गई हो लेकिन अब राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरकार इतनी लोकप्रियता के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से बेदखल क्यों होना पड़ा। अपनी...

भोपाल: मध्य प्रदेश में 15 साल के शासन के बाद बीजेपी की सत्ता से विदाई भले ही हो गई हो, लेकिन अब राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरकार इतनी लोकप्रियता के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से बेदखल क्यों होना पड़ा। अपनी सादगी, विनम्रता और अच्छे व्यवहार के लिए आम जनता के साथ बेहद अच्छे संबंधों के लिए जाने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आखिर क्यों जनता ने नकार दिया।

PunjabKesari

सुत्रों के अनुसार इसका बहुत बड़ा कारण कोई और नहीं, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीक रहने वाले अफसरों का एक समूह था, जिसने निहित स्वार्थों के चलते मुख्यमंत्री को जनता से दूर कर दिया बल्कि मध्यप्रदेश में काम करने वाले मेहनतकश और ईमानदार अधिकारियों को भी या तो चुपचाप बैठने या फिर मध्य प्रदेश से बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया। शिवराज के इर्द-गिर्द के चौकड़ी इस कदर प्रभावशाली थी, एक बार शिवराज की बात कट जाती थी, लेकिन इनका कहा हुआ वाक्य ब्रह्म वाक्य माना जाता था। सुशासन के नाम पर एक के बाद एक कर चालू की गई योजनाएं धीरे-धीरे करके असफल होती गई| लेकिन इन अधिकारियों ने उन योजनाओं की आड़ में करोड़ों अरबों रुपयों का घालमेल कर लिया।

PunjabKesari

हालात यह बन गए कि मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में इन अधिकारियों की मनचाही पोस्टिंग और इनकी कृपा पात्रों की नियुक्तियां ही की जाने लगी। शिवराज ने सुशासन  के लिए भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस जैसे प्रयोग करने चाहे लेकिन इन अधिकारियों के और उनके कृपा पात्रों के ऊपर यह निष्प्रभावी साबित हुए। अब मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तो यह चौकड़ी एक बार फिर सक्रिय है और नए नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर डोरे डालने के प्रयास शुरू हो गए हैं। कमलनाथ से नजदीकी संबंध वालों को तलाशा जा रहा है और उनके माध्यम से कमलनाथ तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!