इस जिला में जल्द दूर होगी पानी की किल्लत, नगर निगम ने उठाए कड़े कदम

Edited By Prashar, Updated: 21 Jun, 2018 06:44 PM

water problrm will solved soon in gwalior

शहर में पानी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अब चंबल से पानी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परिषद में एमआईसी से प्रस्ताव पारित हो चुका है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर से 398 करोड़ रुपए के लोन की स्वीकृति भी मिल...

ग्वालियर : शहर में पानी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अब चंबल से पानी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परिषद में एमआईसी से प्रस्ताव पारित हो चुका है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर से 398 करोड़ रुपए के लोन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसके लिए एनसीआर ने नगर निगम से विभिन्न विभागों की एनओसी मांगी हैं। एमओसी मिलने के बाद एनसीआर से नगर निगम को लोन राशि जल्द मिलने की उम्मीद है। यह एक लॉन्ग टर्म लोन होगा जिसे 15 से 20 साल में नगर निगम को चुकाना होगा।

दरअसल ग्वालियर में पानी के एकमात्र स्रोत जलाशय की स्थिति दिनों दिन बदहाल होती जा रही है। क्योंकि पिछले 5 सालों से जिला सूखे की स्थिति से जूझ रहा है। ऐसे में शहर को 2050 तक पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए चंबल नदी से पानी की आपूर्ति करना एक बड़ा प्रोजेक्ट है। नगर निगम में वाइल्ड लाइफ, एनएचएआई और रेलवे में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

नगर निगम को उम्मीद है कि यह प्रमाण पत्र मिलने के बाद लोन की राशि जारी होगी और उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी नगर निगम प्रशासन को उम्मीद है कि अगले दो सालों में चंबल नदी से ग्वालियर में पानी लाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!