कतर में छतरपुर की महिला की मौत, दहेज को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका

Edited By Vikas kumar, Updated: 04 Jan, 2019 04:05 PM

chhattarpur woman dies in qatar

एसएएफ की 14वीं बटालियन के सिपाही रामेश्वर की बहन ममता बघेल की दोहा में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। ममता के भाई रामेश्वर इसे दुर्घटना नहीं हत्या मान रहे हैं। इंसाफ के लि...

ग्वालियर: एसएएफ की 14वीं बटालियन के सिपाही रामेश्वर की बहन ममता बघेल की दोहा में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। ममता के भाई रामेश्वर इसे दुर्घटना नहीं हत्या मान रहे हैं। इंसाफ के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रामेश्वर बघेल ग्वालियर में तैनात एसएएफ की 14वीं बटालियन के सिपाही हैं। रामेश्वर के अनुसार 27 दिसंबर को उनके बहनोई रविंद्र ने दोहा से फोन कर सूचना दी की उनकी बहन ममता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Gwalior Hindi News, Gwalior Hindi Samachar, Chhattar Hindi News, Qatar, Doha, Murder, SAF, Constable, Rameshwar Bghel, Mamta Baghel, Ravindr Baghel
 

रामेश्वर बघेल के अनुसार उन्होंने अपनी छोटी बहन की शादी 27 नवंबर 2015 को छतरपुर में रहने वाले रविंद्र बघेल से की थी। रविंद्र मुंबई में एक कम्पनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता था। कुछ समय बाद उसकी नौकरी क़तर एयरबेस में एयर नॉटिकल इंजीनियर के रूप में लग गई। इसके बाद वो ममता को लेकर कतर के दोहा चला गया। रामेश्वर के मुताबिक कुछ दिनों बाद उसकी बहन ममता ने फोन करके रविंद्र द्वारा उससे मारपीट करने और परेशान करने की शिकायत की। रामेश्वर के अनुसार 25 दिसंबर को ममता ने रोते हुए उससे बात की कहा कि वो मुझे मार रहे हैं। मुझे बचा लो।  


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Gwalior Hindi News, Gwalior Hindi Samachar, Chhattar Hindi News, Qatar, Doha, Murder, SAF, Constable, Rameshwar Bghel, Mamta Baghel, Ravindr Baghel
 

इसके ठीक दो दिन बाद 27 दिसंबर को ममता के पति रविंद्र ने फोन कर बताया कि ममता की अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। इसके बाद से रामेश्वर इसे मौत नहीं हत्या बता रहा है। रामेश्वर ने आरोप लगाया है कि दोहा पहुंचने पर रविंद्र ममता से पांच लाख नगद और एक एसयूवी कार मांग दहेज के रूप में मांग रहा था। वह अपने परिजनों के कहने पर ममता को परेशान करता था। रामेश्वर के अनुसार उन्होंने अपनी बहन का शव लाने और रविंद्र पर हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए ग्वालियर और छतरपुर एसपी से गुहार भी लगाई लेकिन उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Gwalior Hindi News, Gwalior Hindi Samachar, Chhattar Hindi News, Qatar, Doha, Murder, SAF, Constable, Rameshwar Bghel, Mamta Baghel, Ravindr Baghel
 

इसके बाद रामेश्वर अपनी बहन के हत्यारे को सजा दिलवाने के लिए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी से मिले। मंत्री इमरती देवी ने दोनों जिलों के एसपी से रामेश्वर को मदद करने के निर्देश दिए। इमरती देवी के अनुसार शुक्रवार शाम तक कतर एयरबेस के दो कर्मचारी ममता को शव लेकर दिल्ली पहुंच जाएंगे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!