RSS को जमीन देने पर तकरार, दिग्विजय पर पानी की बौछार, कांग्रेस बोली- ब्रिटिश राज की याद दिला दी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jul, 2021 03:17 PM

dispute over giving land to rss water cannon on digvijay singh

MP की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में RSS की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटन को लेकर सियासत गरमा गई है। रविवार को इस 10 हजार वर्ग फुट जमीन का शिलान्यास किया गया।

भोपाल (इजहार हसन खान): MP की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में RSS की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटन को लेकर सियासत गरमा गई है। रविवार को इस 10 हजार वर्ग फुट जमीन का शिलान्यास किया गया। जिसके विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान के बाद इंडस्ट्रियल ऐरिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गए। इस बीच कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और भोपाल DIG इरशाद वली के बीच तीखी बहस भी हो गई। दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर RSS ने पार्क में भूमिपूजन किया तो हम दीवार तोड़ देंगे। इसके बाद इरशाद वली ने कहा कि हम आप पर नजर रखेंगे। इस बीच बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं पर पानी की बौछार की गई, मौके पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के अलावा पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। 


इस बीच मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं पर जमकर पानी की बौछार की गई। वहीं DIG इरशाद वली का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने उद्यान की जमीन RSS की एक संस्था को ऑफिस बनाने के लिए आवंटन करने का आरोप लगाया है, औऱ कहा है कि वे लगातार सीएम शिवराज को फोन कर रहे हैं लेकिन उन्होंने दिग्विजय सिंह का फोन नहीं उठाया, उनका कहना है कि इंडस्ट्रियल के व्यापारियों ने उनको शिकायत की है। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का पार्क जिसमें मैंने, बाबूलाल जी गौर ने स्वयं शिवराज मामू ने पौधे लगाए उसे मामू ने लघु एवं मध्यम उद्योग भारती को औद्योगिक क्षेत्र असोसिएशन के विरोध के बाद भी करोड़ों की भूमि एक रुपए में दे दी। यह एक मात्र पार्क है जिसमें मज़दूर दोपहर में भोजन करते हैं। दिग्विजय ने सवाल किया है कि ऐसा क्या हो गया कि जमीन को RSS की संस्था को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर पेड़ों को काटा जा रहा है, और सीएम शिवराज पेड़ों को लगवाने का नाटक कर रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एऱिया के अधिकांश लोग पार्क की जमीन RSS की संस्था को आवंटन करने के सख्त खिलाफ हैं। हमारा ये मानना है कि अगर आपको जमीन देनी ही है तो अचारपुरा में दीजिए। लेकिन गोविंदपुरा में जमीन का आवंटन असंवैधानिक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!