इंदौर ने स्वच्छता में फिर मारी बाजी, देशभर में बना No-1 , CM मोहन ने इंदौरवासियों को दी बधाई

Edited By meena, Updated: 11 Jan, 2024 01:05 PM

indore again wins in cleanliness

मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता में पहला स्थान हासिल किया है...

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता में पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्ववेक्षण में देश भर में इंदौर शहर को नंबर वन स्थान मिला है। इंदौर ने सातवीं बार स्वच्छता में बाजी मारी है। इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहरों में 7 स्टार रेटिंग मिला है। नंबर-1 आने के बाद 56 चाट चौपाटी पर सफाई कर्मियों ने जश्न मनाया। इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को भी स्वच्छता में अवॉर्ड मिला है।

PunjabKesari

दिल्ली में आयोजित हुए स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इंदौर को नंबर आने पर यह पुरस्कार दिया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित रहे। इंदौर के साथ सूरत संयुक्त रूप से नंबर-1 रहा। इंदौर ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है।

PunjabKesari

सीएम मोहन यादव ने इंदौरवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा इंदौरवासियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है।

PunjabKesari

ये रही उपलब्धियां

नगर निगम ने नो थू-थू अभियान चलाया
वार्ड 49 के तिलक नगर क्षेत्र में बैकलेन में पोहा पार्टी
internship with mayor जैसे नवाचार किए
मूसाखेड़ी क्षेत्र में सूखे नाले में भजन संध्या का आयोजन
single plastic फेयरवेल पार्टी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!