खुफिया एजेंसियों की विफलताओं का परिणाम थी कारगिल घुसपैठ- मोहिंदर पुरी

Edited By Vikas kumar, Updated: 14 Jan, 2019 06:37 PM

kargil infiltration was the result of the failures of khufiya agencies puri

प्रदेश की राजधानी के भारत भवन में आयोजित ''भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल'' दूसरे दिन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहिंदर पुरी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठ सैन्य खुफि...

भोपाल: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहिंदर पुरी ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठ सैन्य खुफिया सहित भारत की सभी खुफिया एजेंसियों की असफलता का परिणाम थी। कारगिल युद्ध के दौरान द्रास-मसको सेक्टर से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खाली कराने का जिम्मा सेना के जिस 8 माउंटेन डिविजन को सौंपा गया था, पुरी उसके प्रमुख थे।
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Retired lieutenant general, Statement,  Bhopal Literature and Art Festival, Pakistan, LOC, Kargil War

कार्यक्रम के दौरान मोहिंदर पुरी ने पाकिस्तानी घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा कि 'वह मई 1999 का पहला हफ्ता था, जब 3 इन्फैन्टरी डिविजन को सूचना मिली कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार की है और भारतीय इलाके में बटालिक सेक्टर में घुस आये हैं। बाद में पता चला कि घुसपैठ बहुत बड़े इलाके में हुई है।' इसके बाद उन्होंने कहा कि 'इस घटना में पाकिस्तान का मकसद कश्मीर विवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना, कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा को बदलना, सियाचिन को अलग-थलग करने के लिए श्रीनगर से लेह तक रोड को रोकना एवं कारगिल के खाली बेस पर कब्ज़ा कर वहां उग्रवादियों के लिए नया बेस बनाना था, ताकि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश किया जा सके।' 


PunjabKesari

सेवानिवृत्त मोहिंदर पुरी ने आगे कहा कि 'उन्हें नियंत्रण रेखा को बहाल करने और द्रास-मसको सेक्टर में NH1-डी राष्ट्रीय राजमार्ग साफ कराने का जिम्मा दिया गया था।' इसके बाद उन्होंने कहा कि 'कारगिल विजय का पूरा श्रेय नौजवान अफसरों को जाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बड़ी बहादुरी से जंग लड़ी और देश को इतनी बड़ी जीत दिलाई।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!