अजब MP की गजब एंबुलेंस, इसमें मरीज नहीं ढोई जाती है शराब, चेकिंग में पकड़ी 20 पेटियां

Edited By meena, Updated: 20 Jun, 2021 01:22 PM

liquor is not found in ambulance 20 boxes caught in checking

जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक एंबुलेंस में मरीज की जगह पुलिस को चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। लेकिन अभी तक फरार आरोपियों के...

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक एंबुलेंस में मरीज की जगह पुलिस को चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। लेकिन अभी तक फरार आरोपियों के गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि एंबुलेंस में अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम गठित कर, घंटाघर में चैकिंग लगाई गई। जिसके चलते एक तेज रफ्तार एंबुलेंस घंटाघर में आते हुए दिखी। जिसे पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका, लेकिन चालक ने यह कहकर पुलिस को हटाने का प्रयास किया कि एंबुलेंस आवश्यक सेवा हेतु है। यदि पुलिस चैकिंग करेगी तो मरीज की जान को खतरा है। लेकिन योजना के अनुसार जब पुलिस ने सख्ती के साथ एंबुलेंस चालक को रोका तो वह पुलिस को चकमा देकर पेंटीनाका की तरफ भाग गया। जहां पुलिस को एंबुलेंस को कब्जे में लेकर उसमें रखी 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर, फरार आरोपियों को तलाश रही है।

PunjabKesari

शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए अब अलग तरह का आईडिया अपनाने लगे हैं और अब उन्होंने एंबुलेंस को भी नहीं छोड़ा है। एंबुलेंस से हो रही शराब तस्करी से पुलिस खुद हैरान है। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!