मुस्लिम ने अपनाया सनातन धर्म! आदिल पठान से बना आदित्य आर्य, मंदिर में विधि विधान से हुई घर वापसी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Jul, 2023 06:32 PM

muslim adopted sanatan dharma

मध्य प्रदेश के खंडवा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक ने मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपना लिया है। कल तक आदिल पठान के नाम से पहचाने जाने वाला यह युवक अब आदित्य आर्य के नाम से पहचाना जाएगा। हिन्दू धर्म अपनाने वाले युवक...

खंडवा (निशात सिद्दीकी): मध्य प्रदेश के खंडवा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक ने मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपना लिया है। कल तक आदिल पठान के नाम से पहचाने जाने वाला यह युवक अब आदित्य आर्य के नाम से पहचाना जाएगा। हिन्दू धर्म अपनाने वाले युवक का कहना कि उसके पिता में उसे अपने से अलग कर दिया। उसने वापस पिता के पास जाने की कोशिश भी की, लेकिन जब पिता ने उसे नहीं बुलाया तो वह अकेले ही रहने लगा। युवक का कहना है कि उसे बचपन से ही हिन्दू धर्म मे आस्था थी और वह मंदिरों में भी जाया करता था। उसे घर वापसी कर अब आ अच्छा लग रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Conversion, Hindu, Muslim, Sanatan Dharma, Adil Pathan

खंडवा के प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में सोमवार दोपहर में एक मुस्लिम युवक आदिल पठान ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम आदित्य आर्य रख लिया है। महादेवगढ़ मंदिर मे विधि विधान से आयोजित इस आयोजन में आदिल पठान से आदित्य आर्य बने युवक की घर वापसी कराई गई। घर वापसी के बाद आदिल से आदित्य बने युवक का कहना है, कि उसे इस्लाम धर्म की बहुत सी चीजें पर लेकर आपत्ति थी। इस वजह से वह कभी भी उसमें मैच नहीं हो पाता था। उसका लगाव सनातन धर्म मे था और वहां अधिकतर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करता था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Conversion, Hindu, Muslim, Sanatan Dharma, Adil Pathan

आदिल से आदित्य बने युवक ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता ने उसे अपने घर से बेघर कर दिया था और इसका पब्लिक नोटिस भी अखबारों में निकला था। तभी से वह अपने पिता के घर जाने का प्रयास कर रहा था। जब यह प्रयास सफल नहीं हुआ तो उसका झुकाव सनातन धर्म की ओर हो गया। आदित्य ने बताया कि उसने विधिवत न्याय संगत कार्य पूर्ण करने के बाद आज सनातन धर्म अपना लिया है और वह खुश है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Conversion, Hindu, Muslim, Sanatan Dharma, Adil Pathan

इस मामले में महादेव संरक्षक अशोक पालीवाल का कहना है कि आदिल से आदित्य बना युवक अपने धर्म की कुरीतियों से दुखी था और उसकी सनातन धर्म में आस्था थी। इसी के चलते उसने आज विधि विधान से सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी की है। पंडितों ने आदिल का विधि विधान से नामकरण किया है। जिससे वह अब आदित्य आर्य के नाम से जाना जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!