सीधी में गरजे मोदी, कहा- दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में केवल भ्रष्टाचार ही है

Edited By Vikas kumar, Updated: 26 Apr, 2019 02:46 PM

pm modi attacks on congress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चलते आज मध्यप्रदेश की सीधी दौरे पर हैं। वे 2 बजे सीधी पहुंचे। इस बीच उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना सा...

सीधी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चलते आज मध्यप्रदेश की सीधी दौरे पर हैं। वे 2 बजे सीधी पहुंचे। इस बीच उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। 

PunjabKesari

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें 

  • अब देश का हर चौकीदार जाग चुका है और नए भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रहा है।
  • देश ने कमजोर और मजबूर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। 
  • कांग्रेस का वादा था बिजली का बिल कम करने का, और इसका उपाय इन्होंने बिजली की आपूर्ति ही कम करके निकाला है। 
  • जितनी बिजली शिवराज की सरकार में मिलती थी, उससे आधी बिजली कांग्रेस सरकार देकर आपका बिजली का बिल कम कर रही है।
  • सीधी सहित ये पूरा क्षेत्र पावर हब रहा है, बिजली के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां पर हैं। 
  • पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये चौकीदार जो सौर ऊर्जा पर बल दे रहा है, पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए हम जो अभियान चला रहे हैं। उसका एक अहम सेंटर हमारा ये क्षेत्र होने वाला है।
  • मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किया था, पर क्या कर्ज माफ हुई? लेकिन देश में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि कर्ज माफ कर दिया है। कांग्रेस की इतना झूठ बोलने की आदत है कि मैं तो हैरान हूं।
  • दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हो या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा।
  • गरीब बच्चों के लिए प्रसूता माता के पोषक आहार के लिए चौकीदार की सरकार दिल्ली से पैसे भेजती है। वो पैसे मध्य प्रदेश में चोरी हो गए और यहां के लोगों ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया। बोरे भर-भर के नोटें मिली हैं। 

  • इनकम टैक्स की रेड के बाद कांग्रेस के लोग कहते हैं, हम तो नेता हैं हमारे यहां क्यों रेड कर रहे हो। अरे देश का कानून सबके लिए समान होता है। अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर भी इनकम टैक्स को रेड करनी चाहिए, सबके लिए कानून समान होना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!