जबलपुर में PM मोदी की हुंकार, बोले- कांग्रेस ने 'स्वच्छ भारत अभियान' का उड़ाया मज़ाक

Edited By suman, Updated: 26 Apr, 2019 06:16 PM

pm modi said congress is a party cut off from the ground

वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी एमपी पहुंचे और जबलपुर में जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

जबलपुर: वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी एमपी पहुंचे और जबलपुर में जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।
 

ये कही पीएम मोदी ने खास बातें-

  • कांग्रस के कई नेता पीएम बनने की लाईन में खड़े हैं। लेकिन उनमें से कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो आतंकवाद को खत्म कर सके।
  • कांग्रेस की रणनीति है कि जनता को विकास के लिए तरसाया जाता है। पार्टी के नेता अपने परिवार के विकास करने में लगे हैं। सीएम कमलनाथ को भी अपने बेटे के राजनीतिक भविष्य की चिंता है, जनता की नहीं।
  • सीएम कमलनाथ कहते हैं मोदी 'शौचालय' का चौकीदार हैं। लेकिन ये चौकीदार अपने कर्तव्यों पर अडिग है, माताओं-बहनो ंका मजाक नहीं बनने देगा।
  • कांग्रेस ने स्वच्ठ भारत अभियान का भी मजाक उड़ाया। कांग्रेस जमीन से कटी हुई पार्टी है।
  • गरीब बच्चों के लिए प्रसूता माता के पोषक आहार के लिए चौकीदार की सरकार दिल्ली से पैसे भेजती है। वो पैसे मध्य प्रदेश में चोरी हो गए और यहां के लोगों ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया। बोरे भर-भर के नोटें मिली हैं। 
  • कांग्रेस ने एमपी में 6 महीने के अंदर ही कई घोटाले किए हैं। जो पैसे गरीबों की भलाई के लिए गरीब लोगों को भेजें गए, वो कांग्रेस ने ये पैसे लूट लिए।
  • कांग्रेस को नोटबंदी पर बहुत दुख हुआ, अभी भी पार्टी रो रही है।
  • कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की, जब कालाधन वापिस निकला तो कांग्रेस ने जनता को भड़काया।
  • जनता से पूछा कि,बीते 5 सालों में चौकीदार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं ?
  • कांग्रेस मोदी को गाली देेने के कॉम्पीटीशन में जुटी थी। डिक्शनरी में खोजते थे कि मोदी तो कौन सी गाली दे। लेकिन आज देश के विकास की लहर को देखकर सब पस्त पड़ गए हैं और चुप्पी साध कर बैठे हैं।ये लोकसभा चुनाव सामान्य नहीं है, ये चुनाव सुखी, समृद्ध देश बनाने, युवाओं का भविष्य बनाने का है।
  • देश ने कमजोर और मजबूर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। 
  • मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किया था, पर क्या कर्ज माफ हुई? लेकिन देश में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि कर्ज माफ कर दिया है। कांग्रेस की इतना झूठ बोलने की आदत है कि मैं तो हैरान हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!