महाकाल बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे स्टेशन से मंदिर तक बनेगा रोप वे

Edited By meena, Updated: 02 Aug, 2022 11:56 AM

ropeway will be built from railway station to mahakal temple in ujjain

सावन महीने में महाकाल भक्तों के लिए बड़ी खुश खबरी है। अब भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन से महाकाल तक रोप वे बनेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की मांग को मानते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले भक्त...

उज्जैन(विशाल सिंह): सावन महीने में महाकाल भक्तों के लिए बड़ी खुश खबरी है। अब भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन से महाकाल तक रोप वे बनेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की मांग को मानते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले भक्त ट्रेन से उतरकर सीधे रोप वे से महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। इसके लिए जल्दी ही काम शुरु होगा।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में परिवार समेत बाबा की सवारी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देर रात को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री गडकरी से रोपवे की स्वीकृति देने की मांग की थी और मंत्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति देकर उज्जैन की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी व इकबाल सिंह गांधी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!