सागर: मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबियों ने दलित की पीट पीटकर की हत्या! मां को निर्वस्त्र कर तोड़े हाथ, बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दी सजा

Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2023 06:13 PM

sagar dalit was beaten to death by the close friends of minister

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक को मंत्री के दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला...

सागर (देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बार फिर दलित से बर्बरता का मामला सामने आया है। जहां खुरई विधानसभा अंतर्गत बरोदिया नौनगर गांव में दो दिन पहले बहन की छेड़खानी के मामले में राजीनामा का दबाव बना रहे आरोपियों ने भाई से जमकर मारपीट की, इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई मां को दबंगों ने निर्वस्त्र कर जमकर पीटा और युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी हैं। दबंगों के कहर से आक्रोशित परिजनों ने अभी अभी तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया है। पीड़ित पक्ष की मांग है कि पहले आरोपियों पर कार्रवाई हो। उनके मकान गिराए जाए उसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

PunjabKesari

मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सागर जिले के खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनगर गांव की है। जहां बहन की छेड़खानी के मामले में दबाब बना रहे आरोपियों ने दो दिन पहले भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी थी बड़ी संख्या में आए आरोपियों ने बीच बाजार में 18 वर्षीय युवक नितिन उर्फ लालू को पीट पीटकर घायल कर दिया। बेहोश होने के बाद भी आरोपी लालू को पीटते रहे। लालू को बचाने आई उसकी मां रामसखी को भी आरोपियों ने लाठियों से जमकर पीटा। घायल महिला ने बताया कि उसको आरोपियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस वालों ने ही उसे शरीर ढकने के लिए कपड़ा दिया, उसके बाद कहीं से साड़ी लाकर दी। उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई।

PunjabKesari

आरोपियों ने मारपीट के बाद पीड़ितों के घर में जमकर तोड़फोड़ की। घर का कोई भी सामान साबुत नहीं बचा। यहां तक कि पक्की छतों को भी तोड़ दिया। पूरी घटना के बाद आरोपी अन्य दो भाईयों की तलाश में रिश्तेदारों के घर भी गए। घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। काफी समझाईश के बाद भी मृतक के परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने तैयार नहीं है। पीड़ित पक्ष की मांग है कि पहले आरोपियों के घर तोड़े जाए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित का पूरा घर बर्बाद हो गया जिससे तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 9 मुख्य आरोपियों सहित 3 अन्य आरोपियों पर हत्या, बलबा और एससीएसटी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा

खुरई घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट के जरिए शिवराज और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।

PunjabKesari

खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं। मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!