'BJP की बुलेट ट्रेन से डर कर साइकिल पर सवार हुआ हाथी, कांग्रेस मल रही हाथ'

Edited By Vikas kumar, Updated: 13 Jan, 2019 02:17 PM

shivraj attacks on sp bsp and congress

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की और एक होकर चुनाव लड़ने के फै...

भोपाल: शनिवार को उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश ने सांझा प्रेस कांफ्रेंस की और एक होकर चुनाव लड़ने के फैसले पर मुहर लगा दी। जहां SP और BSP एक होकर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तंज कसा है। शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हाथी जब साइकिल की सवारी करने लगे और पंजा हाथ मलता रह जाए तो समझ लेना कि विकास की, बीजेपी विजय की बुलेट ट्रेन चल पड़ी है'... 

 



38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी SP-BSP, कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें

गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ में अखिलेश यादव और मायावती ने सांझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि, 'दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में 38-38 सीटों पर चुनाव लडेंगी। अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं तो 2 सीटें इस गठबंधन में शामिल होने वाली छोटी पार्टी के लिए हैं।' बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'यह गठबंधन 2022 में भी जारी रहेगा।' गौर करने वाली बात यह है कि इस गठबंधन में कांग्रेस को बड़े स्तर पर नजरअंदाज किया गया है। कांग्रेस को उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा ने वही सीटें दी जहां से राहुल और सोनिया गांधी सांसद हैं। यूपी में कांग्रेस को इतनी कम सीटें मिलने पर ही शिवराज ने तंज कसा है।
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Shivraj Singh, Attack, Congress, BSP, SP, Loksabha Election
 

मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना 

लखनऊ में की गई प्रेस कांफ्रेंस में बीएसपी सुप्रीमो ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के शासन के दौरान गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई। हमने तय किया है कि हम देशभर में कांग्रेस जैसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। जहां वे हमारे लिए वोट ट्रांसफर नहीं कर सकते। इसके विपरीत सपा-बसपा के गठजोड़ में दोनों तरह से वोट ट्रांसफर हुए।' मायावती ने कहा कि 'कांग्रेस और भाजपा, दोनों रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के दोषी हैं। देश में मौजूदा माहौल में अघोषित आपातकाल है, जबकि कांग्रेस ने आपातकाल की घोषणा की थी।' 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Shivraj Singh, Attack, Congress, BSP, SP, Loksabha Election


मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बीएसपी और सपा के सहयोग से ही चल रही है। बावजूद इसके मायावती का कांग्रेस पर हमला करना बीजेपी के लिए कांग्रेस को घेरने का एक मौका देना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!