परेड में न तो फर्जी पिताजी थे न फर्जी चाचाजी… मेरा देश बदल रहा है...MP के उच्च शिक्षा मंत्री की पोस्ट पर बवाल

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2022 12:41 PM

the post of mp higher education minister created a ruckus

फेसबुक पेज पर लिखा कि गणतंत्र दिवस की परेड में सिर्फ सुभाष चंद्र बोस, पटेल और सनातन संस्कृति की झलक थी, मेरा देश सही में बदल रहा है! परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे... ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के...

भोपाल: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक  विवादित पोस्ट की है। इससे प्रदेश की राजनीति से लेकर देशभर में नया बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि गणतंत्र दिवस की परेड में सिर्फ सुभाष चंद्र बोस, पटेल और सनातन संस्कृति की झलक थी, मेरा देश सही में बदल रहा है! परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे... ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक। इस विवादित पोस्ट के बाद यहां कांग्रेस हमलावर हो गई है वहीं यूजर्स ने भी इस पोस्ट की निंदा की है।

PunjabKesari

उच्च शिक्षा मंत्री की इस पोस्ट पर उज्जैन के जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने निशाना साधते हुए लिखा कि मोहन यादव ने महापुरुषों और देश के तीन पूर्व प्रधानमंत्री की शहादत को भूलकर गोडसे वाली मानसिकता अपनाई है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल और सनातन धर्म की बात तो स्वागत योग्य है, लेकिन मंत्री की गोडसे विचारधारा से साबित हो रहा है कि वो महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बारे में गलत कह रहे हैं। देश के लिए बलिदान देने वालों के खिलाफ उच्च शिक्षा मंत्री ऐसा बयान देकर समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। गणतंत्र दिवस के पर्व पर इस तरह की पोस्ट की हम निंदा करते हैं। ये मानसिकता RSS, BJP और गोडसे की है।

कांग्रेस नेता की इस पोस्ट पर कई अन्य यूजर्स भी हमलावर हो गए और देखते ही देखते एक नया विवाद छिड़ गया। कांग्रेस नेता की पोस्ट पर डॉ अनीस शेख ने लिखा- मंत्रीजी लेकिन नोट पर तो आज भी फर्जी पिताजी ही है और नोट सबको प्यारे लगते हैं। गांधीजी के विचार देश की पूंजी है जिसे कोई नहीं मिटा सकता, देश की प्रगति में सबका योगदान है, उससे सहमत हैं पर जिनके लिए आपने लिखा उनका योगदान अहम है। बहुमूल्य हैं महात्मा गांधी अमर रहे।

साहिल देहालवी ने कहा 'मंत्री जी सत्ता के नशे में आप इतने मत हो जाओ कि देश के राष्ट्रपिता को कुछ ना समझे'। कुशाग्र जैन ने पोस्ट में लिखा- मंत्री जी अभी एजुकेशन सिस्टम भी सही करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!