Edited By meena, Updated: 11 Sep, 2024 03:56 PM
छतरपुर जिले के ईशानगर में ग्राम सलैया में धसान नदी में फंसे पांच लोगों को बचा लिया गया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के ईशानगर में ग्राम सलैया में धसान नदी में फंसे पांच लोगों को बचा लिया गया है जिनमें 1 बच्चा समेत 4 युवक सुरक्षित है। यह रेस्क्यू प्रशासन की टीम और ग्रामीणों की मदद से किया गया है।
तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अमले के साथ सहयोग करके गांव के युवाओं ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू में तीन स्थानीय गोताखोरों रज्जू यादव पिता पप्पू यादव, मंकेश यादव पिता मुन्नीलाल यादव, जीतेन्द्र यादव पिता मलखान यादव निवासी ग्राम सलैया ने फंसे हुए। लोगों को नदी के तेज बहाव में तैरकर लोगों को बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।
बाढ़ में फंसे 7 साल के बच्चे ने बताया कि हम सुबह से फंसे हुए थे। अंततः सभी ने मिलकर बचा लिया लिया है। रेस्क्यू के बाद बचाए गए लोगों से पास के मंदिर में अधिकारियों ने काफी देर तक राहत वार्ता की। बता दें कि घटना और मामले की जानकारी मिलने पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन के मौके पर पहुंचे थे।