नहीं देखा होगा कांग्रेस के लिए ऐसा प्यार, 9 साल बाद दाढ़ी पर चलवाया उस्तरा

Edited By Vikas kumar, Updated: 05 Jan, 2019 12:57 PM

after 9 years of conquering the rope

जिले की नगर पंचायत पलसूद के पास छोटे से गांव सिदड़ी का रहने वाला कतर सिंह आजकल अपनी दाढ़ी की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। आसपास के क्षेत्र में कतरसिंह और उसकी..

बड़वानी: जिले की नगर पंचायत पलसूद के पास छोटे से गांव सिदड़ी का रहने वाला कतर सिंह आजकल अपनी दाढ़ी की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। आसपास के क्षेत्र में कतरसिंह और उसकी दाढ़ी को लेकर चर्चा हो रही है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कतर सिंह के दाढ़ी में ऐसा क्या है। 


PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Badwani Hindi News, Badwani Hindi Samachar, Katar Singh, Beard, Voluntary request was


दरअसल कतर सिंह ने आज से 9 साल पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने तक दाढ़ी नहीं कटवाने की मन्नत मांगी थी और उसने 9 साल तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई। बीच में कई बार लोगों ने उसे दाढ़ी कटवाने की सलाह भी दी लेकिन वह अपने संकल्प से पीछे नहीं हटा। उसका मानना था कि कांग्रेस की सरकार आदिवासी और किसानों के लिए काम करती है इसलिए कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आना जरूरी है। अब 9 साल के इंतजार के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है तो कतरसिंह काफी खुश हैं, और किसान कर्ज माफी के फैसले ने उसकी खुशी को दोगुना कर दिया है। वे कहतें हैं कि अब आदिवासी और किसानों के सब काम होंगे। अपनी मन्नत पूरी होने पर कतर सिंह ने शनिवार को मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद नाई को नारियल देकर अपनी दाढ़ी कटवा ली। 
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Badwani Hindi News, Badwani Hindi Samachar, Katar Singh, Beard, Voluntary request was
 

इससे पहले राजगढ़ के दुर्गा लाल किरार ने कसम खाई थी कि जब तक राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती, वे जूते नहीं पहनेंगे। लेकिन जब संकल्प पूरा हुआ तो बुधवार को खुद कमलनाथ ने उन्हें अपने भोपाल स्थित निवास पर बुलाकर जूते पहनवाए। दुर्गालाल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रशंसक हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!