पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर.. सिवनी जनपद पंचायत में सरपंच उपसरपंच, पंच का पद भी भी महिलाओं को मिला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Jun, 2022 11:59 AM

biggest news so far regarding panchayat elections

जिला सिवनी की ग्राम पंचायत मारबोड़ी की कमान अब पूर्ण रूप से ग्रामवासियों के द्वारा महिलाओं के हाथ सौंपकर पूरे प्रदेश को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। इसके पहले दिसंबर 2021 में भी जब पंचायत चुनाव का बिगुल बजा तब भी ग्रामवासियों ने एकता का परिचय...

सिवनी (काबिज खान): जिला सिवनी की ग्राम पंचायत मारबोड़ी की कमान अब पूर्ण रूप से ग्रामवासियों के द्वारा महिलाओं के हाथ सौंपकर पूरे प्रदेश को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। इसके पहले दिसंबर 2021 में भी जब पंचायत चुनाव का बिगुल बजा तब भी ग्रामवासियों ने एकता का परिचय देकर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजेश राजपूत को निर्विरोध सरपंच चुना था। बाद में चुनाव स्थगित हो गये थे। इस बार उक्त पंचायत का सरपंच पद महिला अनुसूचित जन जाति के लिये आरक्षित था। जिस पर समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सरपंच उपसरपंच एवं पूरे दस वार्डों के पंच पद पर महिलाओं को निर्विरोध चुनकर ग्राम की एकता का परिचय दिया है। निर्विरोध ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर श्रीमती लक्ष्मी बाई रूपचंद सिरसाम ,वार्ड नंबर 1 से ममता दिलीप सिंह परिहार (उपसरपंच),वार्ड नंबर 2 से रानी विनोद कुमार, वार्ड नंबर 3 से राजेश्वरी वीरेन्द्र सिंह राजपूत, वार्ड नंबर 4 से बिन्दुकुमारी जगतराम, वार्ड 5 से जयश्री सतेन्द्र राजपूत, वार्ड 6 से विमला रमेश सिंह, वार्ड 7 से दीक्षा पंकज सिंह, वार्ड 8 से किरण प्रेमलाल साहू, वार्ड 9 से अंजू दशाराम एवं वार्ड 10 से संगीता दीपक भलावी को चुना गया है।

वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि जो भी ग्रामपंचायत पूर्ण रूप से निर्विरोध चुनी जाती है तो उस ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिये 15,00,000/- रुपये दिये जाएंगे एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं उस ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे। उसी आधार पर ग्राम वासियों ने पूरी पंचायत को निर्विरोध चुना है। ग्राम पंचायत के सभी पदों को निर्विरोध चुनने में ग्राम मारबोड़ी के सरपंच ब्रजेश राजपूत, दिलीप सिंह परिहार, योगेन्द्र राजपूत, मोहनलाल यादव, संतपाल राजपूत, संदीप राजपूत, कुंदनलाल, पैश्या, स्वदेश राजपूत, चंदन सिंह राजपूत, अभिषेक, स्वास्तिक, निहाल, उमेश एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!