Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Oct, 2024 02:45 PM
कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल के वायरल वीडियो के बाद इंदौर में भी सियासत शुरू हो गई है
इंदौर। (सचिन बहरानी): कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल के वायरल वीडियो के बाद इंदौर में भी सियासत शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इंदौर के टावर चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का पुतला लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का पुतला भी फूंकदिया।
कार्यकर्ताओं का कहना था की कांग्रेस विधायक के द्वारा नशे की हालत में भगवान भोलेनाथ को लेकर गलत टिप्पणी की गई है जो असहनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों ने चेतावनी दी है की अगर इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो आगे भी प्रदेशभर में इस प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।