BJP विधायक ने की CM की तारीफ, बोले- कमलनाथ अच्छे मैनेजर हैं, सरकार चला लेंगे

Edited By Vikas kumar, Updated: 07 Jan, 2019 12:43 PM

bjp mla praises cm says  kamal nath is a good manager

प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले ही पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ कर सियासत में हलचल पै

कटनी: प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले ही पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ कर सियासत में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ काबिल नेता और उन्हें लम्बा अनुभव है, कमलनाथ अच्छे मैनेजर हैं वो सरकार चला लेंगे। पार्टी नेताओं के बयान से हटकर पाठक द्वारा दिए गए इस बयान से सियासत गरमा गई है।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Katni Hindi News , Katni Hindi Samachar, Sanjay Pathak, BJP, Praises, CM Kamalnath, संजय पाठक ने की कमलनाथ की तारीफ
 

एक तरफ बीजेपी यह कह रही है कि कांग्रेस सरकार अपने पांच वर्ष पूरे नहीं कर पाएगी। तो वहीं संजय पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 'मुख्यमंत्री कमलनाथ अनुभवी हैं और केंद्र की कांग्रेस सरकार में 20 सालों तक मंत्री रहे। पाठक ने यह भी कहा कि वे मध्यप्रदेश में पांच सालों तक सरकार चला लेंगे।' 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Katni Hindi News , Katni Hindi Samachar, Sanjay Pathak, BJP, Praises, CM Kamalnath, संजय पाठक ने की कमलनाथ की तारीफ

हॉर्स ट्रेडिंग के पर बोलते हुए संजय ने कहा कि 'हॉर्स ट्रेडिंग अगर करना होता तो न तो शिवराज इस्तीफा देते और न ही भाजपा कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ करती। जबकि पूरा प्रदेश यह जानता है कि कांग्रेस के पास भी बहुमत नहीं है। अगर बीजेपी नहीं जीती है तो कांग्रेस भी नहीं जीती है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को बाहरी समर्थन जुटाने की जरुरत है, क्योंकि सत्ता में कांग्रेस बैठी हुई है।' 

PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Katni Hindi News , Katni Hindi Samachar, Sanjay Pathak, BJP, Praises, CM Kamalnath, संजय पाठक ने की कमलनाथ की तारीफ

बता दें कि सोमवार को कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा है। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष का चयन भी होना है। दोनों पार्टियों ने इसके लिए आवेदन जमा कर दिए हैं। बीजेपी वर्तमान समय में लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही है। एसे में पूर्व राज्य मंत्री संजय पाटक का बयान बीजेपी में हड़कंप ला सकता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!