कहां गए शिवराज की सीट बदलवाने वाले? बीजेपी की चौथी लिस्ट ने कयासदारों की बोलती की बंद, CM सहित 24 मंत्रियों को टिकट

Edited By meena, Updated: 10 Oct, 2023 06:47 PM

bjp s fourth list left the kayasdars unable to hide their faces

कहते हैं कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है और यह एक बार फिर से मध्य प्रदेश में बीजेपी की आई चौथी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम थे उससे चरितार्थ होता भी दिखाई पड़ा।

भोपाल (विवान तिवारी): कहते हैं कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है और यह एक बार फिर से मध्य प्रदेश में बीजेपी की आई चौथी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम थे उससे चरितार्थ होता भी दिखाई पड़ा। सोमवार को दोपहर बाद कुछ घंटे ही हुए थे चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया और इतने में महज कुछ घंटों में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के कई अलग-अलग जगहों पर एक पीडीएफ दौड़ती है, उसके ठिकाने वाट्सअप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होते है। पीडीएफ का टाइटल होता है "प्रेस रिलीज- फोर्थ लिस्ट ऑफ़ बीजेपी कैंडिडेट"। इसके आते ही लोगों ने उसे ऐसे खोला जैसे मानों गूगल पे पर किसी ने उतने पैसे भेज दिए हो जितने की सोची न हो या फिर किसी को उधार दिए पैसे वर्षों बाद वापस आए हो।

• लिस्ट में नाम ऐसे मानों उम्मीदवार और सीट पहले से रटे हो 

जैसे ही लिस्ट खोली गई पहला नाम अटेर विधानसभा से अरविंद सिंह भदोरिया का और उसके बाद फिर लगातार बीजेपी के चौथी सूची में उम्मीदवारों के नाम ऐसे लिखे गए थे जैसे मानों सब कुछ कहीं अब तक जैसे पढ़ा जाता था वैसे ही आगे भी पढ़ा जा रहा हो कहने का सीधा मतलब यह है कि आज भी भूपेंद्र सिंह का जब नाम लिया जाता है तो खुरई विधानसभा की बात की जाती है और लिस्ट में भी सीट का नाम खुरई और उसके आगे भूपेंद्र सिंह था।

• 24 मंत्रियों को टिकट

भले ही ऐसे कयासो ने पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में वहां का पारा चरम पर लाकर रख दिया हो कि शिवराज कैबिनेट के कई मंत्रियों के टिकट कटने वाले हैं कुछ ने तो सीएम शिवराज तक को नहीं छोड़ा मगर बीजेपी की चौथी लिस्ट ने कयास लगाने वालों को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है।

24 मंत्रियों और सीएम शिवराज को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने सीधे तौर पर यह संदेश दे दिया कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। यहां तक की लिस्ट में रिपीट किए गए मंत्रियों और विधायकों के नामों को देख कर ऐसा लग रहा था मानों लिस्ट चीख-चीख कर कह रही हो "एंटी इनकंबेंसी आ आ आ.. है कौन तू जरा देखे"

• ये उन मंत्रियों के नाम जिनपर बीजेपी ने फिर भरोसा किया

गोपाल भार्गव, रहली
नरोत्तम मिश्रा, दतिया
अरविंद भदौरिया,अटेर
प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर
गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी
भूपेंद्र सिंह, खुरई
भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण
राजेंद्र शुक्ला, रीवा
राहुल सिंह लोधी, खरगापुर
बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना
बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर
मीना सिंह, मानपुर
रामकिशोर कांवरे, परसवाड़ा
कमल पटेल, हरदा
प्रभुराम चौधरी, सांची
विश्वास सारंग, नरेला
विजय शाह, हरसूद
प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर
तुलसीराम सिलावट, सांवेर
मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण
जगदीश देवड़ा, मल्हारगढ़
हरदीप सिंह डंग, सुवासरा
ओमप्रकाश सखेलाच, जावद

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!