राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी,1 की मौत, 32 यात्री घायल

Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2022 04:57 PM

bus going to president draupadi murmu s program overturns

शहडोल में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही यात्री बस कटनी जिले में पलट गई। हादसा जिले के उमरियापान थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया के पास मंगलवार की सुबह हुआ। हादसे में 32 यात्री घायल हो गए जबकि एक सवार की मौत हो गई।

कटनी(संजीव वर्मा): शहडोल में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही यात्री बस कटनी जिले में पलट गई। हादसा जिले के उमरियापान थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया के पास मंगलवार की सुबह हुआ। हादसे में 32 यात्री घायल हो गए जबकि एक सवार की मौत हो गई। घायलों को घटनास्थल के समीप उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल 12 बस सवारों को जबलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesari

बताया जाता है कि बस क्रमांक एमपी-20, पीए 2177 को शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ से कंजई बुढ़ागर से शहडोल रैली में शामिल होने भेजा गया था। उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड़ पर बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में दाखिल कराया गया है।

PunjabKesari

हादसे की जानकारी लगते ही उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उमरियापान अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर पर कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन, एसडीओपी मोनिका तिवारी, एसडीएम नदीमी शीरी घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!