CG Election: राहुल का मोदी पर वार, बोले- नोटबंदी के नाम पर जनता को गुमराह किया गया

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Nov, 2018 11:24 AM

cg election rahul s blasphemy on modi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। जहां पंखाजूर में आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर राफेल डील और नोटबं...

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। जहां पंखाजूर में आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर राफेल डील और नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा है।

PunjabKesari

राफेल को लेकर पीएम पर निशाना...
राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है। मोदी सरकार ने 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपए में खरीदा और एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की उस कंपनी को दे दिया, जिसने आज तक हवाई जहाज नहीं बनाया जबकि, एचएएल 70 साल से यही काम कर रही है।

PunjabKesari

नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा...
इस दौरान उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कालाधन वापस लाने के नाम पर नोटबंदी की थी, कहा था कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, सारा देश लाइन में लगेगा, इसलिए नोटबंदी कर दी। लेकिन कालाधन वापस लाने के नाम पर देश की जनता को सिर्फ गुमराह किया। नोटबंदी से सिर्फ पीएम मोदी के गिने-चुके दोस्तों का भला हुआ। देश की जनता आज भी परेशान है।

PunjabKesari

रमन सिंह पर भी किया हमला...
इसके बाद राहुल ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासन में 5000 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला हुआ। यह पैसा गरीब लोगों का था, जिसे लेकर कंपनियां भाग गई। कोई जांच नहीं हुई, और न ही कोई ऐक्सन लिया गया, इसमें 60 लोगों की मौत हो चुकी है। किन लोगों ने ये कंपनियां खोली थीं? गरीबों ने नहीं खोली थीं, रमन सिंह के मित्रों ने यह कंपनी खोली थी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!