बागेश्वर धाम में महिला के साथ चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 70 हजार बरामद

Edited By meena, Updated: 03 Jul, 2024 06:43 PM

chain snatching gang from a woman arrested at bageshwar dham

छतरपुर में बमीठा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अन्तर्राज्यीय महिला चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया है...

छतरपुर ( राजेश चौरसिया ) : छतरपुर में बमीठा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अन्तर्राज्यीय महिला चेन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह की मुख्य सरगना तनु जाटव सहित सात महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह की मुख्य सरगना तनु जाटव सहित सात महिला आरोपी दिल्ली, ग्वालियर और झांसी की रहने वालीं हैं। जिन्होंने बागेश्वर धाम पर महिला के साथ चेन स्नेचिंग की थी। जहां अब उनपर कानूनी और अग्रिम कार्रवाई की गई है।

●यह है पूरा मामला

विगत दिवस दोपहर महाराष्ट्र राज्य की एक महिला की बगेश्वरधाम चौकी गढ़ा क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थल से सोने की चेन स्नेचिंग की घटना हुई जिसकी सूचना पर थाना बमीठा में नवीन अपराधिक अधिनियम भारतीय न्याय संहिता की स्नेचिंग की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पुलिस टीम गठित कर संबंधित आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

●7 महिला आरोपी पकड़ीं, 70 हजार बरामद

मामले में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, वेशभूषा एवं हुलिया के आधार पर 7 संदेही महिलाओं को हिरासत में लिया गया। जिनमें - (1) तनु जाटव पति रोहित जाटव निवासी बिजली घर के पास आगरा उत्तर प्रदेश, (2) आंचल जाटव पति अनिल जाटव निवासी बिजली घर के पास आगरा उत्तर प्रदेश, (3) रेखा जाटव पति राम जाटव निवासी ईदगाह के पास आगरा उत्तर प्रदेश, (4) ऊषा जाटव पति सूरज जाटव निवासी ईदगाह के पास आगरा उत्तर प्रदेश, (5) कविता जाटव पति योगेश जाटव निवासी मुरलीपुरा ग्वालियर मध्य प्रदेश, 6) राजकुमारी जाटव पति पवन यादव नजफगढ़ नई दिल्ली, (7) गीता जाटव पति गोविंद जाटव निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली, को पकड़े जाने पर उनसे महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई। मुख्य आरोपिया तनु जाटव के पास से स्नैचिंग हुई चैन कीमत 70,000 रुपए जप्त की गई। विवेचना कार्यवाही जारी है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!