Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Oct, 2024 12:38 PM
छतरपुर में पुलिस ने जुआ के फड़/अड्डे पर एक अनोखे ढंग से कार्रवाई की है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने जुआ के फड़/अड्डे पर एक अनोखे ढंग से कार्रवाई की है। जहां भेष बदलकर जुए के फड़ पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे (फोर लाईन) पर भड़ार नदी के पुल के पास एक जुआ के फड़ की सूचना पुलिस को लंबे समय से मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिल रही थी। पुलिस की दबिश के दौरान जुआरी भाग जाते थे।
पुलिस को यहां पर फिर से जुआ के फड़ की सूचना मिली पुलिस ने भेष बदलकर इस जुआ के फड़ की चारों तरफ से घेराबंदी की और दबिश दी है, जिसमें एक लाख रुपए से ज्यादा नगद एक ऑल्टो कार दो मोटरसाइकिल समेत 6 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें आदतन दिनेश कुशवाहा जिसके विरुद्ध 4 जुआ के अपराध पूर्व से दर्ज हैं जबकि पुष्पेंद्र अनुरागी जिसके विरुद्ध 2 अपराध पूर्व से दर्ज हैं इनको भी गिरफ्तार किया है।