भेष बदलकर जुए के अड्डे पर पहुंच गई पुलिस, आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Oct, 2024 12:38 PM

chhatarpur police raided gambling den

छतरपुर में पुलिस ने जुआ के फड़/अड्डे पर एक अनोखे ढंग से कार्रवाई की है।

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने जुआ के फड़/अड्डे पर एक अनोखे ढंग से कार्रवाई की है। जहां भेष बदलकर जुए के फड़ पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे (फोर लाईन) पर भड़ार नदी के पुल के पास एक जुआ के फड़ की सूचना पुलिस को लंबे समय से मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिल रही थी। पुलिस की दबिश के दौरान जुआरी भाग जाते थे।

PunjabKesari पुलिस को यहां पर फिर से जुआ के फड़ की सूचना मिली पुलिस ने भेष बदलकर इस जुआ के फड़ की चारों तरफ से घेराबंदी की और दबिश दी है, जिसमें एक लाख रुपए से ज्यादा नगद एक ऑल्टो कार दो मोटरसाइकिल समेत 6 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें आदतन दिनेश कुशवाहा जिसके विरुद्ध 4 जुआ के अपराध पूर्व से दर्ज हैं जबकि पुष्पेंद्र अनुरागी जिसके विरुद्ध 2 अपराध पूर्व से दर्ज हैं इनको भी गिरफ्तार किया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!