जय मामा जी के जयकारों से गूंजा रैन बसेरा , बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों से मिले मुख्यमंत्री शिवराज...

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2023 12:02 PM

chief minister reached the night shelter and inspected it

एमपी में अब ठंडी हवाओं का असर लोगों के गर्म कपड़ों के पहनावे से समझा जा सकता है। वहीं बढ़ती ठंड को देख सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के रैन बसेरा में जाकर वहां के लोगों से बातचीत की

भोपाल। एमपी में अब ठंडी हवाओं का असर लोगों के गर्म कपड़ों के पहनावे से समझा जा सकता है। वहीं बढ़ती ठंड को देख सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के रैन बसेरा में जाकर वहां के लोगों से बातचीत की और उनका हाल भी जाना। वहीं जब एमपी की लंबे समय से बागडोर संभाल रहे सीएम बसेरे में पहुंचे तो वहां अनोखा नजारा देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान सीएम के सामने लोगों ने 'जय शिवराज मामा' के नारे लगाए। 

 

बता दें की जहां एक तरफ सीएम के चेहरे को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज का क्रेज लोगो में देखते ही बन रहा है। वहीं इन सब के साथ खबर तो ये भी है कि रेन बसेरा में लोग शिवराज सिंह से बोले की हमें तो आप ही चाहिए मुख्यमंत्री, रैन बसेरा में आश्रित लोगों ने शिवराज का जयकारा भी लगाया। 

PunjabKesari

रैन बसेरा में लोगों का शिवराज ने लिया हाल


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के शाहजहांनी पार्क के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे। वहां उन्होंने बसेरे में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान कुछ लोगों ने सीएम को अपनी बीमारियों के बारे में बताया जिस पर सीएम ने कलेक्टर को हेल्थ चेकअप कैंप लगाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं अलाव का इंतेजाम और सर्दी से बचने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। वहीं सीएम शिवराज ने रैन बसेरा की रसोई में जाकर वहां भोजन की गुणवत्ता को जांचा और परखा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!