फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Edited By meena, Updated: 23 Jun, 2022 03:23 PM

chief secretary amitabh jain gave instructions to the health department

देश भर में कोरोना मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही हैं। कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन...

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): देश भर में कोरोना मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही हैं। कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 3 हजार 944 नए सैंपलों की जांच हुई। इनमें 88 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर में पाए गए है। रायपुर में 31 एक्टिव मरीज मिले। राज्य में कुल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 516 है। वहीं आज कुल 38 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 11 लाख 53 हजार 225 कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं 11 लाख 38 हजार 674 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 14035 है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के 13,313 नए मामले सामने आए। यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही 38 लोगों की जान भी चली गई। जिसके साथ ही देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव है और कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है, बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है।

देश के इन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक बनी है जिनमें से केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं। वैक्सीनेशनल की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!