अच्छी खबर: बैंक खोलकर जरूरतमंदों की मदद की, टीचर बन छात्रों को पढ़ाया! बच्चों ने बदल डाली गांव की तस्वीर

Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2022 06:09 PM

children changed the picture of munjal village

नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मुंजाल में पहली बार किसी ने बारहवीं कक्षा पास की है, वह एक बालिका है। यह गांव राजनांदगांव से लगभग 120 किमी की दूर पर स्थित है। एक समय ऐसा था, जब गांव लाल आतंक के साये में था, यानी घोर नक्सल प्रभावित। यह गांव चारों ओर...

राजनांदगांव(बसंत शर्मा): नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मुंजाल में पहली बार किसी ने बारहवीं कक्षा पास की है, वह एक बालिका है। यह गांव राजनांदगांव से लगभग 120 किमी की दूर पर स्थित है। एक समय ऐसा था, जब गांव लाल आतंक के साये में था, यानी घोर नक्सल प्रभावित। यह गांव चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां गांव की एक अच्छी परम्परा है,  इस गांव के स्कूल में जो भी अतिथि बनकर आता है, उनसे वृक्षारोपण कराया जाता है।

PunjabKesari

राजनांदगांव जिला मुख्यालय के मानपुर ब्लॉक के मदनवाड़ा से तीन किमी की दूरी पर बसा यह मुंजाल गांव है। यहां के बच्चे शाम 6 बजे से खुद शिक्षक बन जाते है और रीडिंग पाइंट में जाकर अपने से छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं।

PunjabKesari

बच्चो ने अपने स्कूल में नोनी बाबू चिल्ड्रन बैंक भी खोल रखा है, जो गरीब बच्चो को कॉपी, पेन, कंपास, पढ़ाई-लिखाई के लिए लोन भी देते हैं जो मार्केट रेट से कम दर पर उपलब्ध होती है। यहां के बच्चे बागवानी के माध्यम से खेती भी करते है। वही स्कूल के सामने लगे पेड़ों से लाख निकाल कर बाजार में बेचते हैं और पैसे कमाते है।

PunjabKesari

सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक बच्चों ने 25 हजार रुपए भी इकठ्ठा कर लिए हैं और जरूरतमंदों को इन पैसों को लोन में देकर उनकी मदद भी करते है। इस गांव की जो बालिका मानी घावड़े है, जो कि इस मुंजाल गांव की पहली ऐसी शख्स है जिन्होंने बारहवीं कक्षा पास कर कालेज पहुंची है और पढ़ाई करके आगे बढ़ी है। इन्ही छोटे बच्चों की बैंक ने मानी घावड़े को किताबों के लिए मदद भी की थी। इस तरह बच्चे गरीब लोगों की मदद भी करते है। बच्चों ने शिक्षा के माध्यम से अपने गांव की तस्वीर बदल डाली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!